Gujarat Exclusive > गुजरात > असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद में रविवार को जनसभा को करेंगे संबोधित, AIMIM कार्यकर्ताओं में उत्साह

असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद में रविवार को जनसभा को करेंगे संबोधित, AIMIM कार्यकर्ताओं में उत्साह

0
1112

अहमदाबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात कार्यक्रम तय हो गया है. वह 7 फरवरी रविवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. Ahmedabad Owaisay public meeting

रविवार को सबसे पहले वह कांग्रेस के गढ़ माने जा रहे भरूच में एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद उसी दिन शाम को साबरमती रिवर फ्रंट में एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे.

भरूच और अहमदाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित  Ahmedabad Owaisay public meeting

इससे पहले 4 फरवरी को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात दौरे की उम्मीद थी. लेकिन अब वह 7 फरवरी को गुजरात की यात्रा करेंगे और अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी इसी दिन किया जाएगा. Ahmedabad Owaisay public meeting

उसी दिन पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद AIMIM ने गुजरात में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया था. उसके बाद पार्टी ने बीटीपी के साथ गठबंधन भी किया. Ahmedabad Owaisay public meeting

पार्टी ने पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला को गुजरात का अध्यक्ष बनाया है. लेकिन जीत के लिए पार्टी ने जमीनी स्तर पर फिलहाल कोई काम नहीं किया है.

जिसके कारण सियासी हल्का और मीडिया कर रहा है कि AIMIM गुजरात में तीसरे विकल्प देने के अपने दावे को कैसे सार्थक कर पाएगी.

ओवैसी शाम 6 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी की सभा के बाद एआईएमआईएम अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

एआईएमआईएम पुराने अहमदाबाद में अपने ही उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए रणनीति बना रही है. Ahmedabad Owaisay public meeting

उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी. अहमदाबाद के जमालपुर इलाके के पूर्व कांग्रेसी विधायक साबिर कबलीवाला को AIMIM ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-college-opens-8-february/