Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद को दैनिक 275 टन की जरूरत, लेकिन मिलता है सिर्फ 225 टन ऑक्सीजन

अहमदाबाद को दैनिक 275 टन की जरूरत, लेकिन मिलता है सिर्फ 225 टन ऑक्सीजन

0
1009

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर कोरोना अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. ahmedabad oxygen shortage

स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. इतना ही नहीं कई अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है.

दैनिक मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है जिससे अब श्मसान घाट में लोगों को टोकन नंबर लेकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

अहमदाबाद में ऑक्सीजन की कमी ahmedabad oxygen shortage

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के कुल 384 सरकारी-निजी अस्पतालों में 275 टन दैनिक आवश्यकता के मुकाबले सिर्फ 225 टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है.

हर दिन 50 टन ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कई मरीजों को परेशानियों के साथ इलाज करवाना पड़ रहा है.ahmedabad oxygen shortage

इतना ही नहीं अस्पतालों की हालत बदतर होती जा रही है क्योंकि हर दिन रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है.

50 टन कम ऑक्सीजन से हो रहा मरीजों का इलाज

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम संचालित एसवीपी, एलजी, शारदाबेन सहित 12 बड़ी अस्पताल और 172 निजी अस्पताल के साथ ही साथ 200 नर्सिंग होम में इलाज करवाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 275 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. लेकिन निर्माता सिर्फ 225 टन ऑक्सीजन दे पा रहे हैं.

अहमदाबाद के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ahmedabad oxygen shortage

राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसलिए सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है.

हालांकि दैनिक मामलों में दर्ज हो रही रिकॉर्ड वृद्धि की वजह से अस्पताल में बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

प्राथमिक सुविधा की कमी की वजह से मरीजों की हालत खराब हो रही है. जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. ahmedabad oxygen shortage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-corona-hospital-fire/