Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा

0
80

अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के पुराने इलाके से पाकिस्तान सिम कार्ड भेजने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पाकिस्तान इंटेलिजेंस से जुड़ा बताया जा रहा है. क्राइम ब्रांच पाकिस्तानी जासूस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगी जिसमें बड़े खुलासे हो सकते हैं.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर के पुराने इलाके से पाकिस्तान सिम कार्ड भेजने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ा बताया जा रहा है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है. आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. अहमदाबाद से पाकिस्तानी जासूस के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं.

वहीं दूसरी तरफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने चरमपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pfi-247-members-arrested-from-across-the-country/