Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC का फैसला, जब तक कोरोना पर काबू नहीं पा लिया जाता पान की दुकानें रहेंगी बंद

AMC का फैसला, जब तक कोरोना पर काबू नहीं पा लिया जाता पान की दुकानें रहेंगी बंद

0
1500

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. सीएम रुपाणी जोर देकर कह रहे हैं कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. Ahmedabad Pan Shop closed

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में पान और चाय की दुकानों को यह कह कर बंद करवा रही है कि जब तक कोरोना पर काबू नहीं पा लिया जाता तब दुकानों को बंद रखा जाए.

अगले आदेश तक पान की दुकानों को बंद रखने का निर्देश Ahmedabad Pan Shop closed

अहमदाबाद नगर निगम की टीम चाय और पान की दुकानों को बंद करवा रही है. नगर निगम की टीम ऐसे वक्त कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad Pan Shop closed

जब पान मसाला एसोसिएशन ने वीकेंड के दौरान दुकानों को बंद रखने का फैसला किया था. सोलिड वेस्ट विभाग की टीम अलग-अलग 7 जोन का दौरा कर कार्रवाई कर रही है.

नगर के इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है. कई जगहों पर एएमसी और दुकानदारों में झड़प की भी जानकारी सामने आ रही है.

पान और चाय की दुकान पर लगती है भीड़ Ahmedabad Pan Shop closed

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड दर्ज कर रही हैं. कोरोना की वजह से सरकार लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है.

लेकिन अहमदाबाद में अभी भी लोग लापरवाही करते हुए नजर आ जाते हैं. चाय और पान की दुकानों पर लोग कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं.

एहतियाती उपाय के रूप में अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने पान और चाय की दुकाने बंद करवा रही है. Ahmedabad Pan Shop closed

कई जगहों पर नगर निगम की टीम और दुकानदार आमने-सामने आ गए तो कई जगहों पर दुकानदारों ने फैसले का स्वागत भी किया.

शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखने का फैसला Ahmedabad Pan Shop closed

गुजरात पान मसाला एसोसिएशन ने शनिवार और रविवार को सभी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया था. लेकिन इस फैसले का अहमदाबाद में असर नहीं दिख रहा था.

अहमदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह से पान मसाला की दुकाने खुली हुई थी. गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति खतरनाक होती जा रही है.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से ज्यादातर अस्पताल फुल हो गए हैं. Ahmedabad Pan Shop closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-will-not-face-lockdown-2/