Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना केस बढ़ने पर एक और अहम फैसला, कल से सभी पार्क और उद्यान बंद रहेंगे

अहमदाबाद में कोरोना केस बढ़ने पर एक और अहम फैसला, कल से सभी पार्क और उद्यान बंद रहेंगे

0
1529

अहमदाबाद: गुजरात में एक बार फिर कोरोना का कहन दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. उसमें भी अहमदाबाद और सूरत में हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. Ahmedabad Parks & Gardens Closed

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के पीछे कई चीजों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद अहमदाबाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि शहर के सभी पार्क और गार्डन को कल से बंद कर दिया जाएगा. Ahmedabad Parks & Gardens Closed

कल से सभी पार्क और उद्यान बंद रहेंगे Ahmedabad Parks & Gardens Closed

बीते दिनों कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद अहमदाबाद शहर के गार्डन और पार्क को आम लोगों को खोलने का फैसला लिया गया था.

जिसमें कांकरिया लेकफ्रंट, चिड़ियाघर. लो गार्डन, परिमल गार्डन आदि का नाम शामिल है. लेकिन अब इन तमाम पर कल से एक बार फिर अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

अहमदाबाद में रात 10 बजे के बाद कर्फ्यू Ahmedabad Parks & Gardens Closed

अहमदाबाद में बीते कुछ दिनों से 250 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से सिविल और एसवीपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की एसवीपी अस्पताल में आईसीयू वार्ड भर चुके हैं. Ahmedabad Parks & Gardens Closed

दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि की वजह से राज्य सरकार ने आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चार बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. होटल-रेस्तरां को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Ahmedabad Parks & Gardens Closed

गुजरात में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 954 नए मामले सामने आए. राज्य में आज कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई.

ये दोनों मौतें अहमदाबाद नगर निगम में दर्ज हुईं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4427 लोगों की मौत हो चुकी है. Ahmedabad Parks & Gardens Closed

वहीं नए मामलों में तेजी के कारण सक्रिय मामलों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है.

वर्तमान में 4966 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 58 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4908 लोगों की हालत स्थिर है. Ahmedabad Parks & Gardens Closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-gangster-jayesh-patel-arrested/