Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

0
421

अहमदाबाद: कोख किराए पर लेकर शुरू हुआ धंधा अब बाल तस्करी तक पहुंच गया है. अहमदाबाद के गोमतीपुर इलाके से 21 दिन पहले लापता हुई लड़की सूरत में मिली और बाल तस्करी के 9 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का खुलासा हुआ है.

अहमदाबाद शहर के गोमतीपुर इलाके से 17 फरवरी की रात फुवारा सर्कल के पास एक श्रमिक दंपति की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अपहरण की घटना बाल तस्करी से जुड़ी है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शुरू में मामले में अपहरण की जांच की, लेकिन सरोगेसी के नाम पर बाल तस्करी गिरोह को पुलिस ने धरदबोच लिया है.

पुलिस हिरासत में सभी आरोपी बच्चे के अपहरण में अलग-अलग भूमिका निभाया था. लेकिन गैंग का काम सिर्फ बच्चों को बेचना था. यह गिरोह राज्य से बच्चों की तस्करी कर हैदराबाद में बेचते थे. गिरफ्तार आरोपियों में राम्या गुर्रम, उर्मिला परमार, वर्षा खासिया, किंजल साधु, अश्विन खासिया, विजय परमार और अंजुम स्लाव्या शामिल हैं.

आरोपी मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा और हैदराबाद इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी अशोक चेतिमल्ला और उसकी पत्नी को 2 लाख रुपये में बच्ची को बेच दिया था. सूरत पुलिस ने दंपत्ति के पास से बच्चे को लेकर उसके मूल माता-पिता को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि गैंग और कितने बच्चों के तस्करी के मामले में शामिल है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banaskantha-medical-student-commits-suicide/