Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पुलिस की दादागिरी, फ्री में पिचकारी नहीं देने पर व्यापारी के साथ मारपीट

अहमदाबाद पुलिस की दादागिरी, फ्री में पिचकारी नहीं देने पर व्यापारी के साथ मारपीट

0
926

अहमदाबाद: पहले से ही एक धारणा है कि पुलिस व्यापारियों को डराकर उनसे मुफ्त में सामान ले जाती है. इस छाप को अहमदाबाद की वाडज पुलिस ने सार्थक किया है.

नवा वाडज इलाके में मौजूद मिर्ची मैदान में सीजनल स्टोर में वाडज पुलिस स्टेशन में काम करने वाले सर्वेलंस स्कवॉड के कर्मचारियों ने मुफ्त में पिचकारी की मांग की थी. Ahmedabad Police Dadagiri

जिससे नाराज होकर पुलिस के जवानों ने बंद दुकान में घुसकर व्यापारी को धक्का मारकर पुलिस स्टेशन उठा ले गई. वाडज पुलिस और उच्च अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

मारपीट के बाद दर्ज किया मामला Ahmedabad Police Dadagiri

नवा वाडज इलाके में रहने वाला और मिर्ची मैदान में “जय जोगणी” नामक एक मौसमी स्टोर के मालिक दिलीप भाई ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को शाम 7 बजे के आसपास वाडज पुलिस स्टेशन में तैनात डी स्टाप के पुलिस कर्मी स्टोर में आकर मुफ्त में पिचकारी की मांग की थी. Ahmedabad Police Dadagiri

लेकिन जब मैने पिचकारी नहीं दी तो पुलिस के जवान रात दस बजे आए और बंद दुकान में जबरदस्ती घुसकर पहले मारपीट की उसके बाद उठाकर पुलिस स्टेशन लेकर गए.

व्यापारी ने पुलिसकर्मियों को फ्री में नहीं दी थी पिचकारी Ahmedabad Police Dadagiri

पिचकारी व्यापारी दिलीप ने आगे बताया कि मौसमी व्यवसाय कि वजह से तम्बू लागकर धंधा करता है. रात में तम्बू का परदा गिराकर वहीं रहता है.

घटना वाले दिन वह रात में अपने कारीगरों के साथ बैठा था. इसी पुलिसकर्मी आए और हाथापाई पर उतर गए. Ahmedabad Police Dadagiri

वहां से उसे उठाकर पुलिस स्टेशन लेकर गए और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गौरतलब है कि पुलिस स्टेशन के दलाल के कहने पर डी स्टाप के पुलिसकर्मी पिचकारी लेने गए थे. लेकिन जब व्यापारी ने मुफ्त में पिचकारी नहीं दी तो उसने पुलिस सब इंस्पेक्टर को जानकारी दी.

चर्चा ऐसी भी चल रही है कि पुलिस स्टेशन के दलाल के कहने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. Ahmedabad Police Dadagiri

सूत्रों से जानकारी ऐसी मिल रही है कि क्राइम ब्रांच में पुलिस स्टेशन के दलाल की अच्छी पकड़ है. इसलिए उसके खिलाफ कोई भी पुलिस का आला आधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर रहा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakesh-tikait-gujarat-visit/