Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर गुजरात भर में ड्रग्स बेचने वाली गैंग गिरफ्तार

अहमदाबाद: फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर गुजरात भर में ड्रग्स बेचने वाली गैंग गिरफ्तार

0
429

अहमदाबाद: एटीएस ने फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर राज्य भर में नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वस्त्रपुर के संसर्य अपार्टमेंट में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी राजुला का रहने वाला है. आरोपियों ने किसी भी तरह के संदेह से बचने के लिए अमेजन कंपनी के बॉक्स और कवर बनाए थे, जिसमें रखकर वह ड्रग्स की डिलेवरी करते थे. छापेमारी कर पुलिस ने आठ लाख रुपये की ड्रग्स को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वस्त्रपुर स्थित संसर्य अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए-402 को किराए पर लेकर पूरे गुजरात में ड्रग्स बेचने का धंधा चला रहे हैं, इसके लिए आरोपियों ने फर्जी ई-कॉमर्स की वेबसाइट बना रखा था. पुलिस ने फ्लैट से 19.85 ग्राम एम्फ़ैटेमिन, 60.53 ग्राम ओपिओइड डेरिवेटिव, 321.52 ग्राम भांग जब्त किया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वे नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ड्रग्स का ऑर्डर ले रहे थे. फिर दवाओं को अमेज़न कंपनी की तरह बक्से और कवर में छिपा दिया जाता था और राज्य भर में कूरियर के माध्यम से पहुंचाया जाता था ताकि किसी को संदेह न हो.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में आगे बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए वीओआइपी के जरिए ग्राहकों से संवाद करते थे. इस रैकेट का मास्टरमाइंड आकाश कनुभाई विनजावा है जो अमरेली के राजुला में रहता है. जानकारी हाथ लगते ही एटीएस की टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया.

हिमाचल और पंजाब से लाई जाती थी ड्रग्स

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी पिछले दो साल से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में हैं. आरोपी हिमाचल और पंजाब में ड्रग माफियाओं से कम मात्रा में ड्रग्स मंगवाते थे और गुजरात में वेबसाइट के जरिए राज्य भर में बेच रहे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-will-visit-gujarat-on-june-18/