Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पुलिस ने दर्ज किया अनोखा मामला, बच्चों ने किया कानून का उल्लंघन पिता गिरफ्तार

अहमदाबाद पुलिस ने दर्ज किया अनोखा मामला, बच्चों ने किया कानून का उल्लंघन पिता गिरफ्तार

0
3374

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए देश में तालाबंदी जारी है. इस दौरान तालाबंदी कानून का भंग करने वाला अनोखा मामला अहमदाबाद में सामने आया है. शहर के घाटलोडिया इलाके में मौजूद अमी अपार्टमेंट के पास स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों की तस्वीर ड्रोन में कैद होने के बाद पुलिस ने इन बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ शिकायत दर्ज इन्हे गिरफ्तार कर लिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार, सोला रोड के पास स्थित अमी अपार्टमेंट में छह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. ड्रॉन से मिली तस्वीर के बाद घाटलोडिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई. घाटलोडिया पुलिस थाने की पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पाबेन गामीत ने बताया कि सोमवार की शाम यहां घाटलोडिया सहित कई इलाकों में ड्रोन से निरीक्षण किया गया. ड्रोन से जायजा लेते समय सोलारोड पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास अमी अपार्टमेंट एवं आसोपालव अपार्टमेंट के खुले मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. ड्रोन से इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी.

पुलिस के पहुंचने पर देखा गया कि छह लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, ये बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के थे. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का सख्त पालन किया जा रहा है. माता-पिता को बच्चे घर से बाहर न निकले इसका ध्यान रखना चाहिए, यह उनकी जिम्मेदारी है. इसलिए पुलिस ने इन बच्चों के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-crisis-cm-rupani-spoke-to-gujaratis-living-abroad-said-stay-at-home/