Gujarat Exclusive > गुजरात > सावधान! अहमदाबाद में अब पुलिस सोसायटी में घुस कर बिना मास्क वालों से वसूल रही है जुर्माना

सावधान! अहमदाबाद में अब पुलिस सोसायटी में घुस कर बिना मास्क वालों से वसूल रही है जुर्माना

0
1456

अहमदाबाद: गुजरात ट्रेडर्स फेडरेशन ने हाल ही में मास्क के नाम पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के मामले को लेकर अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत की थी.

ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि पुलिस सोसायटी में घुसकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से अनुचित जुर्माना वसूल रही है.

अहमदाबाद शहर में एक नहीं बल्कि कई किस्से सामने आए हैं जिसमें पुलिस सोसायटी में घुसकर बिना मास्क वाले लोगों से 100 रुपया का जुर्माना वसूला जा रहा है इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है.

पुलिस की अवैध वसूली से स्थानिक लोग परेशान

अहमदाबाद शहर की असारवा इलाके में मौजूद महाप्रभुजी सोसाइटी के अंदर कॉमन प्लॉट में एक आमदी खड़ा था. इसी दौरान शाहीबाग पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मी सोसाइटी में दाखिल हुए.

बिना मास्क खड़े आदमी को महामारी अधिनियम के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इतना ही नहीं पुलिस के अनुचित जुर्माना वसूली का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता.

नवरात्रि को घर घर में लाइटिंग करने वाले एक युवक को भी 100 का जुर्माना लगाया गया युवक को पुलिस ने जुर्माना की रसीद भी नहीं दिया.

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानिक लोगों में नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: सूदखोरों के खिलाफ गुजरात डीजीपी की लाल आंख, कड़ी कार्रवाई का आदेश

पुलिस की कार्रवाई से स्थानिक लोग नाराज

इस मामले को लेकर असारवा यूथ सर्कल के नेता संजय पटेल ने शहर पुलिस आयुक्त को मेल कर शिकायत की है. उसमें उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना महत्वपूर्ण है.

यह सरकारी दिशानिर्देश स्वागत करने योग्य है. लेकिन मास्क की आड़ में निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार करना और उन पर जुर्माना लगाना सही नहीं है.

महाप्रभुजी सोसायटी के दो निवासियों में से एक को जुर्माने की रसीद दी गई. लेकिन 100 रुपये की रसीद नहीं दी गई.

उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि शाहीबाग पुलिस भविष्य में लोगों को घर के अंदर भी मास्क पहनने के लिए मजबूर कर देगी.

शहर पुलिस आयुक्त को मेल किए गए शिकायत में उन्होंने आगे कहा महाप्रभुजी सोसाइटी से केवल 100 मीटर की दूरी पर असारवा म्युनिसिपल स्कूल नंबर 5/6 स्थित है. इस स्कूल के बिल्कुल बगल में शराब का धंधा चल रहा है.

वहां पर आने वाले लोग ना तो मास्क पहनते हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हैं. तो क्या शाहीबाग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को यह सब नहीं दिखता.

उन्होंने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-illegal-construction-news/