अहमदाबाद: सामान्य परिस्थितियों में पुलिस या फिर यातायात पुलिस को नागरिकों के साथ सख्ती से पेश आकर नियमों का पालन करवाना पड़ता है. लेकिन अहमदाबाद में पुलिस ने अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर नियमों के पालन का पाठ सिखाने का नया प्रयोग शुरू किया है.
अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है. नागरिकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन से यातायात की समस्या विकराल हो गई है. लेकिन अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन खुद से करने लगें. एक निजी एनजीओ की मदद से रोंग साइड में गाड़ी चलाने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया गया.
खुद जेसीपी ट्रैफिक मयंक सिंह चावड़ा और डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने गलत साइड से गाड़ी चलाने वाले चालकों को पकड़ा और उन्हें मिठाई खिलाकर नियमों से अवगत कराया. इसके अलावा अगली बार रोंग साइड से गाड़ी नहीं चलाने की चेतावनी भी दी गई.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ats-4-absconding-terrorist-arrested/