Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के वटवा में बिजली चोरी, टोरेंट पावर का मेगा सर्च ऑपरेशन

अहमदाबाद के वटवा में बिजली चोरी, टोरेंट पावर का मेगा सर्च ऑपरेशन

0
1045
  • वटवा इलाके में बिजली चोरी के मामले में टोरेंट पावर का सर्च ऑपरेशन
  • टोरेंट पावर की टीम ने पुलिस और एसआरपी की टीम के साथ किया सर्च ऑपरेशन
  • बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद किया गया सर्च ऑपरेशन

अहमदाबाद: शहर में वटवा इलाके में मौजूद चार माणिया गरीब आवास योजना के घरों में टोरेंट पावर की टीम ने मेगा सर्च ऑपरेशन किया.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम के साथ मेगा सर्च ऑपरेशन किया गया. टोरेंट पावर को इलाके में बिजली चोरी की शिकायत मिली थी.

जिसके बाद सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस मेगा सर्च ऑपरेशन में 150 टोरेंट कर्मियों, 150 पुलिसकर्मी और एसआरपी की एक टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

वटवा इलाके में बिजली चोरी के मामले में टोरेंट पावर का सर्च ऑपरेशन

वटवा, इसनपुर और दानीलीमड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी और SRP की एक टीम ने इस जांच अभियान में हिस्सा लिया.

अहमदाबाद में शुरू होने वाले इस मेगा सर्च ऑपरेशन में 1 एसीपी, 3 पीआई, 6 पीएसआई और 1 एसआरपी की टीम की मौजूदगी में सर्च अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें: गुजराती फिल्म निर्देशक दुष्यंत पटेल की पत्नी ने पी फिनाइल, आत्महत्या का प्रयास

इससे पहले टीम पर हो चुका था हमला

गौरतलब है कि बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद इससे पहले भी टीम इसी इलाके में जांच करने गई थी तब टोरेंट पावर के कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया था.

इसलिए इस बार पुलिस जवानों की तैनाती में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिन लोगों को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले टोरेंट वापर की टीम जुहापुरा इलाके में कुख्यात भूमाफिया नजीर वोरा के यहां भी सर्च अभियान चलाया था.

टोरेंट पावर के अधिकारियों ने नजीर वोरा के खिलाफ बिजली चोरी का मामला भी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/human-trafficking-news-surat/