Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अपहरण के बाद नाबालिग से रेप, इलाज के दौरान गर्भवती पीड़िता और बच्चे की मौत

अहमदाबाद: अपहरण के बाद नाबालिग से रेप, इलाज के दौरान गर्भवती पीड़िता और बच्चे की मौत

0
1310

अहमदाबाद: गोमतीपुर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग को अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई थी. कुछ दिनों बाद उसके पेट दर्द होने लगा जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अजन्मे बच्चे की मौत हो गई. इतना ही नहीं इलाज के दौरान रेप पीड़िता की भी मौत हो गई. गोमतीपुर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि रेप पीड़िता की मौत हो गई लेकिन गोमतीपुर पुलिस अभी तक आरोपी का पता तक नहीं लगा पाई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने परिवार के साथ गोमतीपुर इलाके में मौजूद चारतोडा कब्रिस्तान के पास रहती थी. एक दिन रेप पीड़िता के पेट में असहनीय दर्द हुआ जिसके बाद उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जब नाबालिग का चेकअप किया तो पाया कि वह गर्भवती है. जानकारी सामने आने पर जब उसके पिता ने पूछताछ की तो नाबालिग ने रोते हुए कहा कि साहिल नाम के एक युवक ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

नाबालिग नौ महीने की गर्भवती हो गई जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. डिलवरी के दौरान अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद रेप पीड़िता की हालत भी खराब हो गई थी. लेकिन इलाज के बावजूद सगीरा की मौत हो गई थी. पुलिस ने साहिल के खिलाफ गोमतीपुर थाने में मामला दर्ज कर दुष्कर्म, अपहरण और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-class-12-repeater-result-declared/