Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: लड़के की जिद पर वीडियो कॉल में प्राइवेट पार्ट्स दिखाना लड़की को पड़ा भारी

अहमदाबाद: लड़के की जिद पर वीडियो कॉल में प्राइवेट पार्ट्स दिखाना लड़की को पड़ा भारी

0
212478
  • सोशल साइट्स के जरिए अहमदाबाद की युवती को दोस्ती करना पड़ा भारी
  • युवक युवती को प्राइवेट पार्ट दिखाने की करता था जिद
  • वीडियो वायरल करने की देता था आरोपी धमकी

अहमदाबाद: सामान्य तौर पर हम अक्सर ऐसी घटनाएं देखते हैं जिनमें लड़कियों को सोशल साइट्स पर की गई दोस्ती की वजह से कड़वा अनुभव करना पड़ता है.

हाल ही में अहमदाबाद के राखियाल से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. एकतरफा प्यार में पागल युवक की धमकी से घबराई युवती स्नैपचैट पर वीडियो कॉल किया.

जिसके बाद युवक ने युवती को प्राइवेट पार्ट दिखाने की जिद करने लगा. शादी करने से इनकार करने पर युवती को ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा.

इन सभी बातों से परेशान होकर लड़की ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

वीडियो कॉल में प्राइवेट पार्ट्स दिखाना लड़की को पड़ा भारी

शहर के राखियाल इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय लड़की जीएलएस कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है. लड़की को उसके घर के पास रहने वाले एक युवक के साथ कड़वा अनुभव करना पड़ा.

जिसके बाद उसके नाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पिछले दस महीनों से लड़की इंस्टाग्राम के जरिए फैसल उर्फ ​​बाबा नाम के शख्स के संपर्क में थी.

दोस्ती बढ़ने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से मिलना भी शुरू कर दिया. सितंबर में फैसल ने लड़की को फोन किया और कहा, “मैं फैसल से बात कर रहा हूं. तुम मुझसे वीडियो कॉल के जरिए बात करो.

अगर तुमने मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.” धमकी से भयभीत होकर युवती ने फैसल से बात किया.

यह भी पढ़ें: गुजरात उपचुनाव: कांग्रेस के चुनावी प्रचार का आगाज, विश्वासघात शब्द पर जोर

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर आरोपी नाराज

बाद में उसने स्नैपचैट पर लड़की को वीडियो कॉल किया और उसे प्राइवेट पार्ट्स दिखाने को कहा. लड़की घबरा गई और उसने अपने अर्ध गुप्त अंग को दिखाया.

इसके कुछ दिनों बाद युवक की मां और नानी युवती के घर रिश्ता लेकर आई लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा.

इस प्रस्ताव को यवती के परिवारजन ने अस्वीकार कर दिया जिससे नाराज होकर युवक धमकी देने लगा कि जब वह वीडियो कॉल कर अपना गुप्त अंग दिखा रही थी तब कॉल रिकॉर्ड पर था और उसका पूरा वीडियो उसने बना लिया है.

आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करता और वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था.

इतना ही नहीं वह कहता था कि अगर अगर उससे शादी नहीं की तो उसे बदनाम कर देगा इन सभी से परेशान होकर लड़की ने फैसल के खिलाफ रखियाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-leader-paresh-dhanani-news/