अहमदाबाद: शहर के एसजी हाईवे पर डेढ़ साल पहले ट्रैफिक मेमो के साथ शुरू हुई PSI और युवती के बीच की प्रेम कहानी शादी के छह महीने के भीतर टूटने के कगार पर पहुंच गई है.
लड़की ने बुधवार को महिला पश्चिम पुलिस स्टेशन में पीएसआई पति सागर आचार्य सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. Ahmedabad PSI Love Story
पति पुलिसवाले के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
अपनी शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति ने उसे रिवॉल्वर से मारने की धमकी देता है.
पीएसआई के प्यार में पड़ने के बाद महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया था और फिर पीएसआई से शादी कर ली. वहीं पीएसआई अब शादी के 6 महीने के भीतर महिला को रिवॉल्वर से मारने की धमकी देता है.
गोदरेज गार्डन सिटी, जगतपुर में वृंदावन फ्लैट में रहने वाली रुचिता सागर आचार्य ने पीएसआई पति सागर आचार्य, सास शारदाबेन, ससुर बाबूलाल और नंद गायत्रीबेन के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दोस्ती के बाद हुआ था प्यार Ahmedabad PSI Love Story
पुलिस शिकायत के अनुसार 20-6-2019 को शाम 6.30 बजे कारगिल पंप के पास पीएसआई सागर आचार्य ने रुचिता के एक्टिवा को बिना कोई दस्तावेज मांगे हिरासत में ले लिया.
इस दौरान रुचिता ने उसका नाम पूछा तो वह नाराज हो गया. इसी दौरान रुचिता ने पीएसआई की एक फोटो अपने फोन में ले ली. Ahmedabad PSI Love Story
जब पीएसआई को इसके बारे में पता चला तो उसने फोटो को डिलीट करवा दिया.
पुलिसवाले के कहने पर रुचिता ने पति को दिया तलाक Ahmedabad PSI Love Story
लेकिन जब रुचिता अगले दिन फिर से उस स्थान पर गई. उस समय पीएसआई सागर ने अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आरटीओ में जुर्माना भरने के दौरान अगर कोई दिक्कत हो तो उसे फोन करना. फिर इसी बहाने दोनों में बातचीत होने लगी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. Ahmedabad PSI Love Story
बात आगे बढ़ी तो पीएसआई सागर आचार्य ने रुचिता से शादी का प्रस्ताव रख दिया. लेकिन उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है तब पीएसआई ने पति से तलाक लेने की राय दी.
जिसके बाद रुचिता ने अपने पूर्व पति मोहित चौहान को तलाक दे दिया और 30-6-2020 को सागर आचार्य से शादी कर ली.
शादी के दूसरे दिन रुचिता को पता चला कि उसका पति सागर पहले से तलाकशुदा है. उनकी पहली पत्नी से एक बच्चा भी है. Ahmedabad PSI Love Story
यह सब जानने के बाद भी रुचिता ने कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद उसके ससुरालवाले और पति के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा इन सभी से परेशान होकर महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-kite-flying-ban/