Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के घाटलोडिया में पफ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

अहमदाबाद के घाटलोडिया में पफ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

0
1239

अहमदाबाद: शहर के घाटलोडिया इलाके के गोपालनगर में पफ बनाने वाले कारखाने में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

शहर के घाटलोडिया इलाके के गोपालनगर में यूकेएस पफ फैक्ट्री में काम करने वाले तीन गैर गुजराती मजदूरों की जहरीली गैस रिसाव की वजह से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग का काफिला पहुंच गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव की वजह से इन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.

घाटलोडिया में के.के. नगर रोड स्थित गोपालनगर के पास पफ फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले तीन कारीगर फैक्ट्री का दरवाज बंद करके सो गए थे. लेकिन जिसमें पफ बनाते थे उस ओवन स्वीच चालू रह गया था. इसलिए पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. घाटलोडिया पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की मदद से जांच शुरू की है. फैक्ट्री में काम करने वाले मृतकों की पहचान हसन, इब्राहिम और असलम के रूप में हुई है. तीन गैर गुजराती हैं और रोजी-रोटी के लिए अहमदाबाद आए थे.

बोपल में भी दो लोगों की हुई थी मौत

कुछ समय पहले अहमदाबाद के बोपल इलाके में डीपीएस स्कूल के पीछे बिना सुरक्षा के नाले उतरने वाले 3 में से 2 सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद बोपल पुलिस ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rain-kills-three/