Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में हवा के साथ हुई बारिश, शहर के कई इलाकों में जलभराव

अहमदाबाद में हवा के साथ हुई बारिश, शहर के कई इलाकों में जलभराव

0
569

अहमदाबाद: गुजरात में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते कुछ दिनों से पूरे गुजरात में बारिश का माहौल बना हुआ है. अहमदाबाद में आज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 29 फीसदी अधिक बारिश हुई है. जबकि तापी, डांग, छोटाउदपुर, गिर-सोमनाथ, पोरबंदर और दाहोद समेत सात जिलों में अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. ahmedabad rain

गुजरात में पिछले 12 घंटों में 144 तालुकों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, अरावली, महिसागर, भावनगर, अमरेली, द्वारका, पोरबंदर और पंचमहल में भारी बारिश की संभावना जताई है. ahmedabad rain

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के मछुआरों को 24 जून तक समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी है. दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मांडवी, दीव, ओखा और जखऊ के समुद्र में तेज हवा की वजह से 3 से 4 मीटर ऊंची लहरें पैदा हो सकती है. ahmedabad rain

गुजरात में रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे में राज्य के 144 तालुकों में बारिश दर्ज की गई. खेड़ा के मेहमदाबाद में 12 घंटे में 4.7 इंच और खेड़ा में 3.3 इंच बारिश दर्ज की गई. जबकि मांडल में 2.3 इंच और मातर में 2.9 इंच बारिश दर्ज की गई है. ahmedabad rain

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-class-12-exam-new-decision/