Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में धमाकेदार बारिश की एंट्री, उमरगाम और वलसाड में 10 इंच बारिश

अहमदाबाद में धमाकेदार बारिश की एंट्री, उमरगाम और वलसाड में 10 इंच बारिश

0
1193

अहमदाबाद: लंबे अंतराल के बाद अहमदाबाद में एक बार फिर भारी बारिश हुई है. एसजी हाईवे पर भारी बारिश शुरू हो गई है. बादल की वजह से दोपहर में शाम जैसा माहौल बना हुआ है. इसके अलावा साइंस सिटी, सरखेज, प्रह्लादनगर, आनंदनगर, सोला, जशोदानगर, हाटकेश्वर, पाकवान चार रास्ता, शिलज, वस्त्राल, बोडकदेव, वेजलपुर, बोपल, जीवराज पार्क समेत शहर के अन्य इलाकों में बारिश हो रही है. इसके अलावा गांधीनगर के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है.

इसके अलावा वलसाड जिले के सभी तालुकों में भारी बारिश हो रही है. उमरगाम में कल से लेकर आज दोपहर तक 10 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. वापी में 5 इंच और कपराड़ा को 3 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कल से होने वाली बारिश की वजह से मधुबन बांध में जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. मधुबन बांध के 5 गेट 1 मीटर खोले गए हैं. बांध से 26 हजार क्यूसेक पानी दमणगंगा नदी में छोड़ा गया है.

लंबे इंतजार के बाद होने वाली बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है जिसका असर किसानों द्वारा लगाई गई फसलों को पड़ा है. इन बारिश ने किसानों की फसलों को भी जीवनदान दिया है. अहमदाबाद समेत उत्तर और मध्य गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई. राज्य के 57 तालुकों में बारिश दर्ज की गई जबकि साबरकांठा के तलोद में 2 इंच बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक आज से यानी 31 अगस्त से 3 सितंबर तक राज्य में बारिश का मौसम रहेगा. सौराष्ट्र, कच्छ, दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात में भी बारिश की संभावना जताई गई है. पूरे गुजरात में होने वाली बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिली है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-4-day-rain-forecast/