Gujarat Exclusive > गुजरात > तूफान की वजह से अहमदाबाद में 6 इंच बारिश, आंधी से कई जगह गिरे पेड़, जलभराव की स्थिति

तूफान की वजह से अहमदाबाद में 6 इंच बारिश, आंधी से कई जगह गिरे पेड़, जलभराव की स्थिति

0
1260

अहमदाबाद: तूफान का व्यापक असर अहमदाबाद में भी देखने को मिला. अहमदाबाद में औसतन 6 इंच बारिश हुई. तूफान से शहर में कई जगह पेड़ गिर गए जबकि कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसकी वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मई माह पहली बार इतनी बारिश दर्ज की गई. इससे पहले 1998 में भी इसी तरीके का चक्रवाती तूफान अहमदाबाद में आया था.

अहमदाबाद 1886 पेड़ गिरे Ahmedabad rain waterlog condition

अहमदाबाद में चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से काफी नुकसान हुआ है. शहर में 2 दिन में 7 जोन में 1886 पेड़ गिरे. इतना ही नहीं 648 होर्डिंग व बैनर भी तेज हवा की वजह से गिर गए. इतना ही नहीं अहमदाबाद में अलग-अलग जगहों पर 21 कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

एयरपोर्ट को भी किया गया बंद था Ahmedabad rain waterlog condition

चक्रवाती तूफान की वजह से अहमदाबाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था. हवाई अड्डे ने मंगलवार तड़के 5 बजे से दोपहर तक 20 उड़ानें संचालित कीं. लेकिन ज्यादातर एयरलाइंस ने सुबह से ही उड़ानें रद्द कर दी थीं. तूफान की वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई और एयरलाइंस ने ज्यादातर यात्रियों की टिकट की तारीख बदल दी. जबकि रिफंड मांगने वाले यात्रियों को रिफंड दे दिया गया.

रिवरफ्रंट पर गिरे 50 से ज्यादा पेड़ Ahmedabad rain waterlog condition

अहमदाबाद शहर में 40 से 50 किलोमीटर की तेज गति से हवा चल रही थी. जिसकी वजह से नदी के किनारे 50 सहित 550 पेड़ गिर गए. अधिकांश पेड़ दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम के साथ-साथ पश्चिम क्षेत्र में गिरे. घाटलोडिया में भी पेड़ गिरने की जानकारी मिल रही है. कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से वाहनों को नुकसान पहुंचा है. Ahmedabad rain waterlog condition

पानी से भरे अंडरपास बंद Ahmedabad rain waterlog condition

अहमदाबाद में दो दिन में औसतन 6 इंच बारिश होने के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. पानी भरने की वजह से स्टेडियम, मीठाखली और अखबारनगर अंडरपास को बंद कर दिया गया है. अंडरपास में करीब एक फुट पानी भर गया था. हालांकि पानी निकलने के बाद अंडरपास को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया. Ahmedabad rain waterlog condition

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-will-come-to-gujarat-today/