Gujarat Exclusive > गुजरात > आज से जायडस अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिलेगा, कंपनी ने की घोषणा

आज से जायडस अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिलेगा, कंपनी ने की घोषणा

0
969

अहमदबाद: ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन के बाद कोरोना इलाज में कारगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी गुजरात में दिन प्रतिदिन होती जा रही है. Ahmedabad ramdescivor injection finished

अहमदाबाद शहर में गंभीर रूप से बीमार कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों के रिश्तेदारों को इंजेक्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद इंजेक्शन नहीं मिल रहा है.

अभी तक लोगों को इंजेक्शन देने वाली जायडस अस्पताल में भी इंजेक्शन की कमी होने की वजह से वितरण को बंद कर दिया है. Ahmedabad ramdescivor injection finished

ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन के बाद इंजेक्शन की कमी

जायडस कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. लेकिन स्टॉक की कमी होने की वजह से वितरण को बंद कर दिया गया है.

जैसे ही स्टॉक उपलब्ध होगा लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन फिर से देना शुरू कर दिया जाएगा. Ahmedabad ramdescivor injection finished

कंपनी की घोषणा से अनजान मरीजों के रिश्तेदार सुबह-सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे. ऐसे लोगों को सिर्फ और सिर्फ मायूसी हाथ लगी है.

जायडस अस्पताल से अब नहीं मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन Ahmedabad ramdescivor injection finished

गौरतलब है कि जायडस अस्पताल में 5 से 12 अप्रैल को सुबह 8 से रात 8 बजे तक 899 रुपये में इंजेक्शन देती थी. अस्पताल की ओर से अब तक हजारों रोगियों को इंजेक्शन मिला है.

लेकिन मांग बढ़ने और स्टॉक खत्म होने की वजह से वितरण को बंद करने की घोषणा की गई है. Ahmedabad ramdescivor injection finished

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि गुजरात में रेमडेसिवीर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

कोरोना की स्थिति की जायजा लेने राजकोट पहुंचे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिवीर इंजेक्शन राज्य सरकार के पास उपलब्ध है.

राजकोट को भी पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिया गया है. Ahmedabad ramdescivor injection finished

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-24/