Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के रेंज IG केसरी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पुलिस महकमे में शोक

अहमदाबाद के रेंज IG केसरी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पुलिस महकमे में शोक

0
1735

अहमदाबाद: अहमदाबाद के रेंज आईजी केसरी सिंह भाटी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शनिवार को इलाज के लिए उनको ज़ाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अहमदाबाद के रेंज आईजी केसरी सिंह भाटी का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. एक सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्चा अपने पिता के शव के पास बैठकर रो रहा था.

घटनास्थल पर पहुंचे लोग जब इस तस्वीर को देखा तो लोगों की आंख भर गई. Ahmedabad Range IG passed away

दुर्घटना की जांच करने आए IPS अधिकारी केसरी सिंह भाटी ने रोते हुए बच्चे को देखकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने बच्चे को पढ़ाने की जिम्मेदारी उठा ली.

बच्चे की मदद कर पेश किया था मिशाल  Ahmedabad Range IG passed away

IPS अधिकारी ने जांच किया तो पता चला कि पिता के निधन के बाद उसकी मां आखरी सहारा थी. लेकिन वह बोल या सुन नहीं सकती थी.

अधिकारी बच्चे को पढ़ाने में लगातार मदद करते रहे लेकिन इसी बीच उनका तबादला हो गया. Ahmedabad Range IG passed away

कुछ दिनों बाद वह जब बच्चे के गाँव गए तो पता चला कि बच्चा स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुका था और जीवन यापन के लिए छोटे-मोटे काम कर रहा है.

बच्चा छोटा था उससे बात करने पर पता चला कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके मामा उसके घर की देखभाल कर रहे थे. लेकिन ट्रेन के नीचे आने पर उसने अपने दोनों पैर भी खो दिए.

अब उसकी माँ के साथ उसके मामा की भी जिम्मेदारी उसके छोटे से कंधे पर आ गई. इसलिए उसने घर चलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया. Ahmedabad Range IG passed away

आईपीएस अधिकारी हर साल उस बच्चे की मदद करते थे. उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद जहां पुलिस महकमा में शोक का माहौल छा गया है.

वहीं दूसरी तरफ इस बच्चे के सिर से मदद का हाथ भी उठ गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-police-uttarayan/