Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर 7 सालों तक करता रहा बलात्कार

अहमदाबाद: आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर 7 सालों तक करता रहा बलात्कार

0
816
  • सात साल तक लड़की का शोषण करने वाले दंपति के खिलाफ शिकायत
  • युवती से निकाह का फर्जी निकाहनामा भी बनवाया
  • आरोपी दंपति को रखियाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद: महिलाओं की सुरक्षा के लिए इतने कानून होने के बावजूद महिलाओं का शोषण होने का नाम नहीं ले रहा.

ऐसे में यदि किसी महिला की आर्थिक स्थिति खराब हो तो उसकी स्थिति और भी खराब हो जाती है.

शादी की लालच देकर आरोपी करता रहा बलात्कार

अहमदाबाद के रखियाल इलाके रहने वाली और सिलाई के कारखाने में काम करने वाली 26 वर्षीय लड़की के साथ कारखाने के मालिक ने उसे शादी का लालच देकर लगातार सात सालों तक बलात्कार किया.

फिर उसने लड़की का वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लगा. इस दौरान लड़की चार बार गर्भवती हुई. लेकिन आरोपी ने अपनी पत्नी की मदद से गर्भपात करा दिया.

पीड़िता को जिंदा जलाने की दी धमकी

आरोपी ने लड़की अगर इस बारे में किसी को बताने पर जिंदा जलाने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की से शादी का झूठा विवाह प्रमाण पत्र भी बनवाया और उस पर लड़की का जबरदस्ती हस्ताक्षर भी कराया.

आर्थिक तंगी के कारण नौकरी खोने के डर से पीड़ित यह सब कई सालों तक सहती रही. पीड़िता ने आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

नौकरी खोने के डर से युवती सहती रही शारीरिक उत्पीड़न

अहमदाबाद के रखियाल इलाके रहने वाली और सिलाई के कारखाने में काम करने वाली 26 वर्षीय लड़की इशरत (बदला हुआ नाम ) अपने दो छोटी बहनों के साथ पड़ोस में रहने वाले अय्यूब मोहम्मद अंसारी और उसकी पत्नी तब्बसुम कपड़ा सिलने का कारखाना में काम करने जाती थी.

2013 में नौकरी के 3 महीने बाद आरोपी अय्यूब अपनी पत्नी की उपस्थिति में इशरत के साथ शारीरिक छेड़खानी और अश्लील टिप्पणियां भी करने लगा.

युवती नौकरी खोने के डर से लंबे वक्त तक शारीरिक उत्पीड़न सहती रही.

यह भी पढ़ें: गुजरात में लगातार सातवें दिन कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मरीज मिले

आरोपी इशरत को लालच देकर पत्नी की मौजूदगी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करता रहा. इशरत की दो बहनों के घर जाने के बाद आरोपी इस कृत्य को अंजाम देता था.

आरोपी की पत्नी तब्बसुम जब इशरत पहली बार गर्भवती हुई तो वह किसी महिला के यहां उसे लेकर गई और उसका गर्भपात करवा दिया.

पीड़िता इशरत की शिकायत के आधार पर रखियाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी दंपत्ति से पूछताछ कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-thai-girl-death-news/