Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में मंदबुद्धि युवती के साथ छेड़खानी करने वाले हैवान ने दी बलात्कार की धमकी

अहमदाबाद में मंदबुद्धि युवती के साथ छेड़खानी करने वाले हैवान ने दी बलात्कार की धमकी

0
536
  • आरोपी ने किशोरी के अकेलेपन का फायदा उठाकर किया शारीरिक शोषण
  • घटना की जानकारी मिलने पर किशोरी की मां ने आरोपी को लगाई फटकार

अहमदाबाद: साबरमती के सधीमाता मंदिर इलाके में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए, आरोपी ने पांच दिन पहले उसका शारीरिक शोषण किया था.

हैवान की चंगुल से छुटने के बाद किशोरी ने मां को घटना के बारे में अपनी भाषा में जानकारी दी. जिसके बाद किशोरी की मां ने आरोपी को फटकार लगाई. Ahmedabad rape threat

घटना के बाद आरोपी अपने भाई को साथ लेकर किशोरी के घर गया और परिवार को जान से मारने और किशोरी के साथ बलात्कार करने की धमकी दी.

साबरमती पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.

मंदबुद्धि युवती के साथ छेड़खानी Ahmedabad rape threat

अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्लर चलाने वाले किशोर भाई की 13 वर्षीय बेटी सोम्या (बदला हुआ नाम) मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल में 7 वीं कक्षा में पढ़ रही है.

इस महीने 12 तारीख को किशोर अपने दुकान पर चला गया था. जबकि उसकी पत्नी अपने मौसी के घर गई थी. Ahmedabad rape threat

इस दौरान सोम्या अपने घर में अकेली थी तभी प्रकाश उर्फ ​​चिचू नामक आरोपी आया और उसे बाहों में पकड़ लिया. अचानक होने वाली इस हरकत से सोम्या चीखने लगी और उसके मां के पास भाग गई.

सोम्या ने घटना की जानकारी मां को दी तो मां ने आरोपी को फटकार लगाते हुए ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा. Ahmedabad rape threat

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दर्ज किया मामला Ahmedabad rape threat

इसी बीच प्रकाश अपने भाई दिनेश बनबे को लेकर पिछले रविवार को पीड़िता के घर पहुंचा. आरोपियों ने पीड़िता के पिता किशोर को गाली देने के साथ ही साथ धमकी भी दी.

आरोपियों ने कहा “तुम्हारी बेटी का बलात्कार कर उसे मार देंगे.” साबरमती पुलिस ने प्रकाश उर्फ ​​चिचू और दिनेश के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

वहीं प्रकाश की शिकायत के आधार पर किशोरी के पिता किशोर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. Ahmedabad rape threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-2/