Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: रथयात्रा को लेकर गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा का बड़ा बयान

अहमदाबाद: रथयात्रा को लेकर गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा का बड़ा बयान

0
943

अहमदाबाद: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद राज्य सरकार ने आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए आंशिक लॉकडाउन से छूट देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी को देखते हुए रथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है. रथयात्रा निकाली जाए या नहीं इस पर फैसला लेने के लिए आज अहमदाबाद में अहम बैठक होनी है. Ahmedabad Rath Yatra

आज होने वाली बैठक में लिया जाएगा फैसला  Ahmedabad Rath Yatra

इस बीच गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि राज्य भर के मंदिरों को निर्धारित प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के साथ खोलने की अनुमति से पहले से दी जा चुका है. श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धा केंद्रों, आस्था केंद्रों पर आते हैं. मैं भी भगवान जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाने आया हूं.

सीएम स्थित को देखकर लेंगे फैसला  Ahmedabad Rath Yatra

प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा, मुख्यमंत्री ने कल रथ यात्रा को लेकर कहा था कि कोरोना संक्रमण की स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. मठाधीश और मंदिर के न्यासियों से मिलकर चर्चा करने के बाद ही उचित फैसला लिया जाएगा. Ahmedabad Rath Yatra

गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि परंपरागत रूप से निकलने वाली जलयात्रा को प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित लोगों के साथ करने की राज्य सरकार ने अनुमति दी है. Ahmedabad Rath Yatra

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rain-forecast-2/