Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: बांड समेत पांच मांगों को लेकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का हड़ताल जारी

अहमदाबाद: बांड समेत पांच मांगों को लेकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का हड़ताल जारी

0
914

अहमदाबाद: गुजरात के विभिन्न अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर बांड साइन करने के मामले को लेकर हड़ताल पर हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से सिविल सहित सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेजिडेंट डॉक्टर राहुल सिन्हा ने बताया कि पूरे गुजरात के 4 हजार से ज्यादा रजिडेंट डॉक्टर सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं. ahmedabad resident doctor strike

हड़ताल पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर राहुल सिन्हा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल जब महामारी आई थी तो सरकार ने कहा था कि अगर आप एक महीने ड्यूटी करते हो तो उसे दो महीना गिना जाएगा. लेकिन पांच दिन पहले आए परिणाम में गुजरात सरकार ने इसे वापस ले लिया. रूपाणी सरकार का यह फैसला हमारे आत्मसम्मान के खिलाफ है. ahmedabad resident doctor strike

हड़ताल पर उतरे विभिन्न अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर कमिश्नर से मिलने गए थे. कमिश्नर ने उनकी दलील सुनने के बजाय उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया था. हड़ताल करने वाले डॉक्टर कमिश्नर के इस हरकत से भी नाराज होकर कमिश्नर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. ahmedabad resident doctor strike

रेजिडेंट डॉक्टर तीन साल से काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है कि सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अगर हड़ताल पर उतरते हैं तो इस दौरान उनको स्टायपेंड नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसे शैक्षिक उद्देश्य नहीं माना जाएगा. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के इस तुगलकी फरमान का भी रेजिडेंट डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. ahmedabad resident doctor strike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gopal-italia-police-custody/