Gujarat Exclusive > गुजरात > खुद को रिटायर हाईकोर्ट के जज का बेटा बातकर, अहमदाबाद में रिक्शा चालक के साथ ठगी

खुद को रिटायर हाईकोर्ट के जज का बेटा बातकर, अहमदाबाद में रिक्शा चालक के साथ ठगी

0
860

अहमदबाद: अहमदाबाद में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मणिनगर में एक ठग युवक ने 63 वर्षीय रिक्शा चालक फारूक चाचा का विश्वास जीतने के लिए दावा किया कि वह उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बारोट साहब का बेटा है. Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

फिर दवा के लिए पैसा की जरूरत होने पर रिक्शा चालक के एटीएम से पैसा लेकर ठग फरार हो गया. मणिनगर पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ठग ने रिक्शा चालक को बनाया शिकार  Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में सागर टॉवर में रहने वाले 63 वर्षीय फारूक नजीर मोहम्मद छीपा अपने परिवार का भरण पोषण रिक्शा चला कर करते हैं.

पिछले साल नवंबर में फारूक चाचा गुजरात कॉलेज ब्रिज के नीचे बैठे थे. तभी एक युवक बाइक लेकर आया. रिक्शा चालक से उसने कहा कि मैं दूध लेकर वापस आता हूं मणिनगर जाना है.

थोड़ी देर बाद युवक ने रिक्शा चालक फारूक चाचा उसे लेकर मणिनगर रेलवे स्टेशन पर ले गए. स्टेशन के पास युवक ने रिक्शा खड़ी रखवाई और कहा कि मैं दवाई लेकर आता हूं.

पैसा कम है अगर जरूरत पड़ी तो मुझे देना मैं आपको दे दूंगा. जब युवक कॉम्प्लेक्स से लौटा तो उसने कहा कि उसे एलजी अस्पताल जाना होगा. Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

देवा लेने के बहाने पैसों की ठगी  Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

एलजी अस्पताल में पहुंचते ही युवक ने कहा कि दवा के लिए पैसे पास पर्याप्त पैसे नहीं है. आपके पास कितने पैसे हैं फारूखा ने उससे कहा कि मेरे पास फिलहाल पांच हजार रुपया है.

इस दौरान युवक रिक्शा चालक का भरोसा जीतने के लिए कि चाचा मैं ऐसा-वैसा आदमी नहीं हूं, मैं सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश बारोट का बेटा हूं. Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

बाद में युवक ने फोन किया और कहा कि लो मेरे पिता से बात कर.

लाइन पर मौजूद आदमी ने खुद को पूर्व हाईकोर्ट का जज बताते हुए कहा कि मेरे बेटे के पास पैसे कम पड़ रहे हैं दे दो वापस उसे जब घर छोड़ने आओगे तो पैसे मिल जाएगा.

रिक्शा चालक के पास मौजूद पांच हजार रुपया लेकर युवक वहां चला गया. लेकिन छोड़ी देर बाद वापस आया और कहने लगा कि इतने पैसे से काम नहीं बना आपके पास और कितने पैसे हैं.

उसने कहा कि पैसे तो नहीं तब ठग ने पूछा कि क्या आपके पास एटीएम है. रिक्शा चालक ने एटीएम और पासवर्ड उसको दे दिया. Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

जिसके बाद ठग ने तीन बार में 30 हजार रुपया निकालकर फरार हो गया. Ahmedabad Rickshaw Driver Fraud

युवक के आने की उम्मीद में रिक्शा चालक काफी देर तक बैठा रहा लेकिन जब यवक नहीं आया तो उन्होंने उसकी आसपास में तलाश भी की लेकिन वह नहीं मिली.

तब जाकर उनको पता चला कि वह किसी ठग का शिकार बन गए हैं. उसके बाद उन्होंने मणीनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-visits-gujarat/