Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के ढोलका में भीषण सड़क हादसा, 5 की घटनास्थल पर मौत, कई घायल

अहमदाबाद के ढोलका में भीषण सड़क हादसा, 5 की घटनास्थल पर मौत, कई घायल

0
693

अहमदाबाद: अहमदाबाद जिला के नेशनल हाइवे सहति प्रमुख सड़कों पर दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ढोलका के वारणा गांव के पास आज सुबह एक कार और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में चार से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कोठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए. मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा वटामण-भावनगर हाईवे पर मौजूद वारणा गांव के पास हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक खंभात के रहने वाले थे. घायलों को इलाज के लिए खंभात अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार खंभात का परिवार पलिताना दर्शन के लिए गया था. तीर्थ यात्रा से लौटते समय ढोलका वटामण चौकड़ी के पास उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bjp-invitation-card-controversy/