Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: व्यापारी की आंख में मिर्च डाल लूट ले गए थे जेवर, 3 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद: व्यापारी की आंख में मिर्च डाल लूट ले गए थे जेवर, 3 आरोपी गिरफ्तार

0
802

अहमदाबाद: शहर के निकोल इलाके में व्यापारी की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर 10 लाख से ज्यादा की लूट करने वाले फरार आरोपियों को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जीवराज अस्पताल चार रास्ता से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लूटे गए 10.37 लाख रुपये को जब्त कर आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

कुछ दिन पूर्व निकोल इलाके में सोने की दुकान पर काम करने वाले एक व्यापारी के हाथ से चांदी के गहनों से भरा बैग लूट कर कुछ लोग भाग गए थे. क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई कि आरोपी जीवराज अस्पताल निकोल के चार रास्ता से गुजरने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने अपनी मुस्तेदी बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने नीलेश खटीक, संकेत उर्फ ​​चिंटू और सतीश ठाकोर को चोरी के चाँदी के जेवरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जब व्यापारी चांदी के जेवरात लेकर सोनी की दुकान पर लौट रहा था तो वह आंख में मिर्च डालकर उसके हाथ से जेवरों का थैला लेकर घटनास्थल से फरार हो गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-new-mayor-hitesh-makwana/