Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के एक और स्कूल में कोरोना का मामला सामने आया

अहमदाबाद के एक और स्कूल में कोरोना का मामला सामने आया

0
102

अहमदाबाद: गुजरात में एक बार फिर कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. उसमें भी अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अहमदाबाद के स्कूलों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में मौजूद आनंदा ग्लोबल स्कूल में कोरोना का केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. आनंदा ग्लोबल स्कूल के तीसरी कक्षा की छात्रा की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्कूलों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गई है. 29 जून की शाम राज्य में कोरोना वायरस के 529 नए मामले सामने आए. अहमदाबाद शहर में राज्य में सबसे ज्यादा 226 मामले दर्ज किए गए है. साथ ही अहमदाबाद में 204 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. गुजरात में 29 जून को कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी वृद्धि के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-for-next-4-days/