Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में निजी स्कूलों की खुली मनमानी, अभिभावकों को पूरी फीस देने की धमकी

अहमदाबाद में निजी स्कूलों की खुली मनमानी, अभिभावकों को पूरी फीस देने की धमकी

0
524

अहमदबाद: कोरोना महामारी के कारण पिछले चार महीने से राज्य के स्कूल बंद हैं. लेकिन ऑनलाइन शिक्षा जारी है.

कोरोना की वजह से भले ही ऑनलाइन शिक्षा जारी है लेकिन कुछ निजी स्कूल फीस माफी के सरकार के फैसले के खिलाफ जाकर अपनी मनमानी चला रहे हैं.

अहमदाबाद में कुछ निजी स्कूल जैसे पंचामृत, शिवआशीष, निरमा हाई स्कूल, एचबी कपाड़िया और रोज़री स्कूल माता-पिता को पूरी फीस देने की धमकी दे रहे हैं. Ahmedabad School Fee News

सरकार के फैसले के खिलाफ स्कूल संचालक वसूल रहे हैं फीस

उल्लेखनीय है कि गुजरात राज्य ने पिछले दिनों स्कूल संचालक और अभिभावकों के साथ बैठक करके फैसला लिया था कोरोना संकटकाल में जब स्कूल में पढ़ाई बंद है और छात्रों के अभिभावक भी आर्थिक रूप से परेशान हैं.

इसलिए स्कूलों की फीस में 25 फीसदी कमी का फैसला किया था.

फीस में कमी करने से स्कूल संचालक भी परेशान Ahmedabad School Fee News

हाल के एक सरकारी सर्कुलर के अनुसार, राशि में भी 25 फीसदी की कमी की गई थी. इस हिसाब से स्कूल को 7,500 रुपये ही मिलेंगे. सरकार ने समाज के कई वर्गों को वित्तीय सहायता की घोषणा की है जो एक अच्छी बात है.

लेकिन सरकार के इस फैसले से स्कूल संचालक भी काफी परेशान है. स्कूल संचालकों का मानना है कि शिक्षा बंद होने के बावजूद भी खर्च जारी है और स्कूल के आय का जरिया फीस है इसमें कमी करने की वजह से स्कूलों की भी हालत खराब हो गई है. Ahmedabad School Fee News

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से गुजरात में कई महीनों से स्कूल बंद हैं. शैक्षिक कार्य भी नहीं हो रहा है. बावजूद इसके स्कूल संचालक छात्रों से पूरी फीस वसूल रहे थे.

इस मामले को लेकर अभिभावक मंडल से जुड़े लोगों ने गुजरात के शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर स्कूल की फीस में कमी करने की मांग की थी.

लंबे वक्त तक चले चर्चा-विचारणा के बाद सरकार ने तमाम स्कूलों में 25 फीसदी फीस में राहत देने का फैसला किया था.

बावजूद इसके सरकार के फैसले के खिलाफ जाकर कुछ स्कूल पूरी फीस वसूलने के लिए छात्रों के माता-पिता को धमकी दे रहे हैं. Ahmedabad School Fee News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-patel-apology-news/