Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के नारोल में 90 दुकानदारों ने सील तोड़कर शुरू किया धंधा, दर्ज हुई शिकायत

अहमदाबाद के नारोल में 90 दुकानदारों ने सील तोड़कर शुरू किया धंधा, दर्ज हुई शिकायत

0
1248

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में बीयू परमिशन के बिना चलने वाली कई इकाईयों को सील कर दिया था. नारोल इलाके में मौजूद बिजनेस प्वाइंट बिल्डिंग के मालिक ने 90 दुकानों की सील तोड़ दी और बिना अनुमति के कारोबार शुरू कर दिया था. जिसके बाद नारोल पुलिस ने 22 कब्जाधारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है. Ahmedabad shopkeeper FIR registered

नगर निगम की टीम ने कर दिया था सील Ahmedabad shopkeeper FIR registered

अहमदाबाद नगर निगम का एस्टेट विभाग 31 मई को नारोल सर्किल स्थित बिजनेस प्वाइंट बिल्डिंग की 90 दुकान और ऑफिस को सील कर दिया था. नगर निगम की इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने सील तोड़ कर धंधा शुरू कर दिया था. मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम ने 22 व्यापारियों के खिलाफ नारोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. Ahmedabad shopkeeper FIR registered

सील तोड़कर धंधा शुरू करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 301 इकाइयों को भी सील कर दिया था. नॉर्थ वेस्ट जोन में 77, सेंट्रल जोन में 72, ईस्ट जोन में 63, साउथ जोन में 56, दक्षिण पश्चिमी जोन में 18, उत्तर जोन में 8 और पश्चिम जोन में 7 इकाइयों को सील कर दिया था. Ahmedabad shopkeeper FIR registered

पिछले तीन दिनों में नगर निगम ने दुकानों, दफ्तर और क्लासरूम, होटल, स्कूल, रेस्टोरेंट और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बीयू परमिशन के बिना चलने वाली इन तमाम इकाईयों को सील कर दिया है. इतना ही नहीं नगर निगम की टीम आगे भी इस तरीके की कार्रवाई करने की तैयारी बना रही है. Ahmedabad shopkeeper FIR registered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shop-open-gujarat-government-decision/