Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड में आई कमी, सालाना 50 बाइक भी नहीं बिकी

अहमदाबाद: स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड में आई कमी, सालाना 50 बाइक भी नहीं बिकी

0
108

अहमदाबाद: स्पोर्ट्स बाइक गुजरात में और खासकर अहमदाबाद शहर में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी. एक समय युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक लेने के लिए भारी क्रेज देखने को मिलता था. लेकिन अब अहमदाबाद शहर से स्पोर्ट्स बाइक का जमाना गायब होता नजर आ रहा है. लगातार स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड में गिरावट दर्ज की जा रही है.

एक शो रूम से एक साल में बमुश्किल 50 बाइक ही बिकती हैं. हालात खराब होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना है. पेट्रोल की ऊंची कीमतों के कारण युवा अपने शौक खो रहे हैं. किसी जमाने में शो रूम के बाहर पूछताछ के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन अब स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड में गिरावट दर्ज की जा रही है.

कोरोना महामारी के दौर से पहले बड़ी संख्या में बिकने वाली बाइक्स पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. पिछले दो वर्षों में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली है. स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री में आई कमी का एक और कारण यह भी हो सकता है कि कोरोना ने लोगों की आय में गिरावट और नौकरियां खोनी पड़ी है. इसके अलावा कॉलेज लाइफ कोरोना में नहीं रही है. ज्यादातर युवा जो इस बाइक को लेते थे वह छात्र हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-district-earthquake-strong-jolt/