Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत

अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत

0
217

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच अहमदाबाद में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज की मौत हो गई है. अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के दो मरीजों का इलाज चल रहा था.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को नारनपुरा और 27 जुलाई को सरखेज क्षेत्र से स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीज अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में भर्ती हुए थे. 27 जुलाई को भर्ती हुए सरखेज के मरीज की हालत नाजुक होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, आज मरीज की मौत हो गई. जबकि नारनपुरा के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़े हैं, वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड की सुविधा है. स्वाइन फ्लू वार्ड में 80 बेड उपलब्ध हैं. जबकि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 36 वेंटिलेटर बेड भी आवंटित किए गए हैं.

वडोदरा में बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले
उधर वडोदरा में महामारी बेकाबू हो गई है. एक ही दिन में मौसमी फ्लू (स्वाइन फ्लू) के 9 मामले सामने आए हैं. मौसमी फ्लू के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के चलते 14 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. सयाजी अस्पताल में भी 22 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sawan-month-amts-religious-tour-organizing/