Gujarat Exclusive > गुजरात > दिवाली से पहले IB का आतंकी अलर्ट, अहमदाबाद के कई इलाकों में चेकिंग

दिवाली से पहले IB का आतंकी अलर्ट, अहमदाबाद के कई इलाकों में चेकिंग

0
895
  • IB ने जारी किया अहमदाबाद में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट
  • दिवाली के त्योहार को लेकर आईबी ने जारी किया गया अलर्ट
  • एसओजी टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ औचक निरीक्षण किया

अहमदाबाद: दिवाली नजदीक आते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो ने शहर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. Ahmedabad terrorist attack

आईबी के अलर्ट के बीच, एसओजी की टीम डॉग स्क्वायड के साथ अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में चेकिंग कर रही है.

एसओजी की टीम ने भद्र जैसे अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग शुरू की है.

अहमदाबाद के कई इलाकों में चेकिंग Ahmedabad terrorist attack

आईबी ने दिवाली पर आतंकी अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच की.

अहमदाबाद एसओजी की एक टीम भद्र सहित इलाकों में डॉग स्क्वायड के साथ जांच कर रही है.

एसओजी की टीम लाल दरवाजा इलाके में मौजूद भद्र मंदिर के पास के साथ ही साथ अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वायड के साथ व्यापारियों के सामान और वाहनों की जांच की जा रही है.

आने वाले दिनों चेकिंग को की जाएगी तेज

दिवाली के त्योहार को लेकर आने वाले दिनों में बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. अहमदाबाद पुलिस होटल और मॉल में औचक निरीक्षण भी करेगी.

पुलिस अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी नज़र रख रही है. इतना ही नहीं पुलिस बम डिफ्यूज़र और डिस्पोजेबल उपकरणों की जाँच कर रही है.

इससे पहले भी कई बार खुफिया एजेंसियों ने आंतकी हमले का अलर्ट जारी किया था. त्योहारी सीजन से पहले आंतकी हमले के मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को पैनी कर दिया है. Ahmedabad terrorist attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ro-pax-ferry-opening/