Gujarat Exclusive > गुजरात > Breaking: अहमदाबाद में थियेटर तो खुल गया, लेकिन एक भी बुकिंग नहीं

Breaking: अहमदाबाद में थियेटर तो खुल गया, लेकिन एक भी बुकिंग नहीं

0
626

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से देशभर में अनलॉक 5 की शुरुआत हो गई है. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से देशभर में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क खुल गए हैं.

लेकिन कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा.

इस बीच जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद के बापूनगर, श्यामल और रायपुर सहित शहर के कुछ क्षेत्रों में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर खोले गए है. सुबह 10.30 बजे के बाद पांच शो को मंजूरी दी गई है.

हालांकि किसी भी सिनेमाघर में बुकिंग नहीं देखी गई. आज सिनेमाघरों में केवल गुजराती फिल्में ही दिखाई जाएंगी.

इसके अलावा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स केवल पांच दर्शक होने पर ही शो शुरू किया जाएगा.

सिनेमा घरों को लेकर जारी किया गया दिशा-निर्देश

बीते दिनों सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर 15 अक्टूबर को शुरू होने वाले सिनेमा हॉल को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा घरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है.

साथ ही साथ अपील की गई है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई अपनी सीट ना बदले.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/caa-nrc-news/