Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले 3 पाकिस्तानियों के खिलाफ केस दर्ज

अहमदाबाद: फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले 3 पाकिस्तानियों के खिलाफ केस दर्ज

0
799

अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरोडा विधानसभा सीट की मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम शामिल कराने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के 3 नागरिकों ने गलत तरीके से और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. मामले में तीनों पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. ahmedabad three pakistani cases registered

रिटर्निंग ऑफिसर चेतन गांधी के मुताबिक, शहर के कुबेरनगर इलाके में रहने वाले तीन पाकिस्तानी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकता हासिल करने की कोशिश की थी. यहां के नीलकंठ बंगले में रहने वाले तीनों भाई सुरेश चंददास पारपियानी, महेश चंददास पारपियानी और हरेश चंददास पारपियानी कुछ साल पहले वीजा मिलने के बाद से अहमदाबाद में कारोबार कर रहे थे. यह पता चला है कि यह लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर भारतीय नागरिकता पाने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. ahmedabad three pakistani cases registered

गौलतलब है कि इलेक्शन कार्ड को पहचान का महत्वपूर्ण प्रमाण माना जाता है. इसीलिए इन लोगों ने इस तरीके की हरकत की. लेकिन जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी फौरन तीनों भाइयों के नाम को रद्द कर दिया गया है. साथ ही मेघानीनगर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कानून कार्रवाई कर रही है. ahmedabad three pakistani cases registered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-road-repair-order/