Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद मे कटा देश का सबसे बडा चालान, दंड की रकम में आ जाएगी नई गाड़ी

अहमदाबाद मे कटा देश का सबसे बडा चालान, दंड की रकम में आ जाएगी नई गाड़ी

0
675

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर में दो दिन पहले ट्राफिक पुलिस ने एक 911 पोर्श कार को डिटेइन कीया था. इस कार के मालिक पर अहमदाहाद ट्रैफिक पुलिस ने 9.80 लाख रूपये का चालान कांटा है। माना जा रहा है कि नये ट्रैफिक नियम लागू होने का बाद यह चालान देश का सबसे बड़ा चालान है. बता दे कि कार में नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी और ड्राइवर के पास जरूरी दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे.

अहमदाबाद में टैफिक पुलिस ने लग्जरियस कार के खिलाफ ट्रैफिक ड्राइव चलाई थी. ट्रैफिक ड्राइव में अहमदाबाद के हेल्मेट सर्कल के पास पुलिस ने 2.18 करोड़ कि पोर्श 911 मोडल की कार डिटेइन की थी. पुलिस की तरफ से दिया गया आरटीओ मेमो के मुताबिक दोपहर को हेल्मेट सर्कल के पास पोर्श कार की आगे-पीछे कि नंबर प्लेट ना लगाना, जरूरी सूचना का पालन ना करना और जरूरी दस्तावेज ना होने पर कार को डिटेइन किया गया था. इस ड्राइव में पुलिस ने पोर्श के अलावा मर्सिडीज़, रेंज रोवर, फोर्चुनर जैसी लग्जरियस कारो को डिटेइन किया था.

अहमदाबाद पुलिस ने कारवाई की जानकारी अपने आधिकारीक ट्वीटर अकाउंट पर साझा की. पुलिस ने इसी के साथ संदेश दिया कि आदत बदलोगे तो अहमदाबाद बदलेगा. बता दें कि पुलिस ने पिछले तीन माह में रेकोर्डब्रेक 5.75 करोड रुपया का दंड वसूला है.