Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई

अहमदाबाद: यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई

0
1290

अहमदाबाद: मार्च की शुरुआत से ही कोरोना वायरस गुजरात में एक बार फिर अपना कहर बरपा कर रहा है. Ahmedabad traffic police released helpline number

अहमदाबाद में भी कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अहमदाबाद में शहर में नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ AMTS और BRTS बसों को बंद कर दिया है.

इसका फायदा उठाकर रिक्शा चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. Ahmedabad traffic police released helpline number

यात्रियों की ओर से मिलने वाली शिकायतों के बाद अब एक हेल्पलाइन नंबर 1095 जारी की गई है.

किराया नियमों का उल्लंघन करने वाले रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई Ahmedabad traffic police released helpline number

शहर में एएमटीएस और बीआरटीएस बसों के बंद होने की वजह से दैनिक कार्यों के लिए बसों में आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बसों के बंद होने से ऐसे लोगों को रिक्शा में जाना पड़ता है. जिसकी वजह से रिक्शा चालक भी ऐसे यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं.

रिक्शा चालक यात्रियों से मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर Ahmedabad traffic police released helpline number

रिक्शा चालकों की मनमानी की शिकायत के बाद, अहमदाबाद शहर की यातायात शाखा में विभिन्न रिक्शा यूनियनों की एक बैठक हुई.

जिसमें आम सहमति से नियम के अनुसार किराया लेने की तत्परता दिखाई गई. इतना ही नहीं रिक्शा चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.

जो कोरोना महामारी के कारण मौजूदा स्थिति का लाभ उठाकर किराया नियमों का उल्लंघन करते हैं. Ahmedabad traffic police released helpline number

विभिन्न रिक्शा यूनियनों के साथ होने वाली बैठक के बाद अहमदाबाद सिटी ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1095 जारी किया है.

अगर यात्री को लगता है कि रिक्शा चालक ज्यादा पैसा वसूल रहा है तो इस नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. Ahmedabad traffic police released helpline number

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-record-corona-new-case/