Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस अब सिग्नल पर चेक करेगी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस अब सिग्नल पर चेक करेगी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

0
1050

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी ओर सरकार ने टीकाकरण को अधिक महत्व दिया है. जिसकी वजह से अब ड्राइवरों को अहमदाबाद में ट्रैफिक सिग्नल पर अपने टीकाकरण का सर्टीफिकेट दिखाना पड़ेगा.

अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके तहत शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस द्वारा टीका लगवाने के प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. वैक्सीन लेने वालों से जुर्माना नहीं लिया जाएगा बल्कि ऐसे लोगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र ले जाकर टीका लगवाया जाएगा. यह अभियान अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.

अहमदाबाद नगर निगम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन सेवा शुरू की गई है. नागरिकों को वैक्सीन आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह सेवा शुरू की गई है. शहर को 100 फीसदी टीकाकरण के लिए इस तरह की नीति अपनाई गई है. घर-घर टीकाकरण की सुविधा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होंगे. जो कोई भी टीका लगवाना चाहता है उसे एएमसी की वेबसाइट या फोन पर अपना पंजीकरण कराना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-petrol-price-cross-100/