Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी, ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी, ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला

0
1367

अहमदाबाद: गुजरात कोरोना की दूसरी से धीरे-धीरे उबर रहा है. दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद से राज्य सरकार ने छूट देना शुरू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना की वजह से जिन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था उनको फिर से चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. इस फैसले से कोरोना की वजह से अपने घर जाने वाले प्रवासी मजदूरों को काफी फायदा मिलेगा. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने बाद लोग अब शहरों का रुख कर रहे हैं. इसलिए अहमदाबाद सहित अन्य शहरों को जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने अधिक वेटिंग लिस्ट वाले रूट पर पहले और बाद में अन्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. Ahmedabad train phased start

इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद कारोबार फिर से शुरू हो गया है. श्रमिक रोजगार के लिए शहरों की ओर लौट रहे है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से अहमदाबाद आने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हो रही हैं. कुछ ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के बाद नो रूम की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में रेलवे ने बंद ट्रेनों को फिर से चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला किया है. Ahmedabad train phased start

गौरतलब है कि अप्रैल और मई में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई थी. बढ़ते मामले को लेकर एक बार फिर लोगों के बीच लॉकडाउन को लेकर चिंता देखने को मिली थी. प्रवासी मजदूर लॉकडाउन लगे उससे पहले अपने-अपने राज्यों को चले गए थे. जिसकी वजह से गुजरात के ज्यादातर कारखाने बंद हो गए थे. Ahmedabad train phased start

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amts-brts-1st-day-earnings/