Gujarat Exclusive > गुजरात > विरमगाम: पतंग लूटने के चक्कर में लगा करंट, दो भाईयों की मौके पर मौत

विरमगाम: पतंग लूटने के चक्कर में लगा करंट, दो भाईयों की मौके पर मौत

0
908

अहमदाबाद: मकर सक्रांति यानी उत्तरायण के मौके पर पतंग और मांझे की वजह से कई दर्दनाक घटनाए बनती हैं. कई घटनाओं में तो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.

जहां एक तरफ पतंग की घातक डोरी की वजह से कई लोगों का गला कट जाता है. जबकि पतंग लूटने के चक्कर में दुर्घटनाओं के शिकार बन जाते हैं. Ahmedabad two brothers died

इसी तरह की घटना अहमदाबाद के विरामगाम में हुई है. जहां पतंग पकड़ने के चक्कर में बिजली करंड लगने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई.

करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौके पर मौत  Ahmedabad two brothers died

मिल रही जानकारी के अनुसार, जावेद मिर्जा अपने परिवार के साथ नूरी सोसाइटी, वीरमगाम में रहते हैं. उनके बेटे मोहम्मद तुफेल और मुन्ज़मीर तुफ़ेल छत पर पतंगबाजी कर रहे थे.

इसी दौरान एक कड़ी हुई पतंग को पकड़ने के चक्कर में छत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार के चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर उत्तरायण के त्योहार की खुशियां अचानक मामत में बदल गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. Ahmedabad two brothers died

पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-kite-sale-banned/