Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में बढ़ा सूदखोरों का आतंक, युवक को अगवा कर की पिटाई

अहमदाबाद में बढ़ा सूदखोरों का आतंक, युवक को अगवा कर की पिटाई

0
961

अहमदाबाद: दानिलिमडा इलाके में सूदखोरों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एक युवक ने ब्याज पर पैसा लिया था. लेकिन जब वह वक्त पर पैसा नहीं दे पाया तो सूदखोरों ने उसे अगवा कर दिया और वटवा इलाके में ले जाकर जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं पीड़ित यवक को चलती रिक्शे से नीचे भी फेंक दिया. सूदखोरों के खिलाफ दानिलिमडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. Ahmedabad usurper youth beat up

मिल रही जानकारी के अनुसार दानिलिमडा में रहने वाला सोहिल मेमन अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाता है. चूँकि सोहिल भाई को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने नवाब की चाली में रहने वाले सोहेब से ब्याज पर 40,000 रुपया लिया था. बाद में सोहिल ने ब्याज के साथ 50,000 रुपया दे दिया था. बावजूद इसके सोहेब तीस हजार रुपया और मांगता था. इतना ही नहीं पैसा लेने के लिए वह सोहिल को धमकी भी देता था. Ahmedabad usurper youth beat up

इसी बीच सोहिल बुधवार शाम रिक्शा से अंजलि चार रास्ता जा रहा था. इसी दौरान सोहेब भी रिक्शा लेकर आया और सोहिल का रिक्शा रुकवा लिया. उसके बाद सोहेब के तीन दोस्त भी आए और उसी के रिक्शे में सवार हो गए. सोहिल को चाकू की नोक पर वटवा के पास ले गए. खेत में ले जाकर लकड़ी के डंडे समेत हथियारों से पीटा गया और चलती रिक्शा से नीचे फेंक दिया. बीच रोड पर पड़े सोहिल को स्थानिक लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. दानिलिमडा पुलिस ने सूदखोर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad usurper youth beat up

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamalpur-female-doctor-suicide-attempt/