Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी, वाहन चालक नाराज

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी, वाहन चालक नाराज

0
1430

अहमदाबाद/वडोदरा: कोरोना महामारी के बीच सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई अपनी चरमसीमा पर है. Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

ऐसे में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे टोल टेक्स में होने वाली वृद्धि की वजह से वाहन चालकों को एक और महंगाई की मार झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है.

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे टोल टैक्स वृद्धि Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूलने वाली संस्था आईआरबी कंपनी की घोषणा के अनुसार, 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन सहित तमाम वाहनों के लिए टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है.

नए टोल टैक्स के अनुसार, कारों, जीपों और वैन सहित वाहनों को एकल यात्रा के लिए 110 रुपये के बजाय 115 रुपये का भुगतान करना होगा. Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

इसके अलावा एकल यात्रा के लिए बस और ट्रक को 380 रुपये के बदले अब 390 रुपये का टोल वसूला जाएगा.

जबकि 4 से 6 एक्सेल ट्रकों के लिए आपको 595 रुपये के बजाय सिंगल ट्रिप के लिए 610 रुपये का टोल टैक्स देना होगा.

जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग बड़ी संख्या में करते हैं इस्तेमाल Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे से लोग कुछ ही घंटों में अहमदाबाद से वडोदरा तक पहुंच जाते हैं. इसलिए लोग बड़ी संख्या में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं.

टोल टैक्स के मूल्यों में की जाने वाली वृद्धि के बाद वाहन चालको में भारी नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है. Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

देश में कोरोना की वजह से खराब होती स्थिति की वजह से अफवाह तेज हो गई है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन एक बार फिर लगाया जा सकता है.

इस बीच वाहन और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी वृद्धि के बीच टोल टैक्स में बढ़ोतरी ने मोटर चालक और ट्रांसपोर्टरों को परेशान कर दिया है. Ahmedabad-Vadodara Expressway toll tax hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-ahmedabad-tejas-express-train-closed/