Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 10 दिनों का स्वैच्छिक लॉकडाउन जरुरी

अहमदाबाद में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 10 दिनों का स्वैच्छिक लॉकडाउन जरुरी

0
1328

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से अहमदाबाद और सूरत में स्थिति चिंताजनक हो गई है.

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर दिया है. Ahmedabad voluntary lockdown required

बावजूद हर दिन नए मामलों में चिंताजनक वृद्धि होने पर एक बार फिर शहर में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है.

अहमदाबाद हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम का सुझाव Ahmedabad voluntary lockdown required

मिल रही जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों में अहमदाबाद में 19 हजार से ज्यादा नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज हुई है.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि और उसके मुकाबले स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से अस्पताल हाउसफुल हो गए हैं.

जिसकी वजह से कई अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लाइनें नजर आ रही है. Ahmedabad voluntary lockdown required

कोरोना पर काबू के लिए 10 दिनों का स्वैच्छिक लॉकडाउन जरुरी Ahmedabad voluntary lockdown required

इस विकट स्थिति को देखते हुए अहमदाबाद हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम के सचिव वीरेन शाह ने स्वैच्छिक तालाबंदी का सुझाव दिया है. Ahmedabad voluntary lockdown required

उन्होंने कहा कि जिस गति से संक्रमण की संख्या बढ़ रही है उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. शाह ने आगे कहा कि जब तक जरूरी न हो अगले 10-12 दिनों के लिए घर से बाहर न निकलें.

वीरेन शाह ने कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हमें स्वैच्छिक 10 दिनों के लॉकडाउन का पालन करना होगा.

अहमदाबाद हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम के सचिव वीरेन शाह ने कहा कि अगर आपको घर से निकलना है और कुछ खरीदना है तो एक हफ्ते का सामान एक साथ लेकर आ जाए ताकि बार-बार घर से निकलना ना पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों को धार्मिक आयोजनों और राजनीतिक समारोहों में जाने से भी बचना चाहिए. Ahmedabad voluntary lockdown required

गौरतलब है कि लॉकडाउन से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है लेकिन लॉकडाउन करने से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है. Ahmedabad voluntary lockdown required

रोजगार बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद कई राज्य और शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-jignesh-mevani/