Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में मतदान पर्ची में बड़ी गड़बड़ी, मताधिकार से वंचित युवक

अहमदाबाद में मतदान पर्ची में बड़ी गड़बड़ी, मताधिकार से वंचित युवक

0
549

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच गुजरात के 6 नगर निगम चुनावों के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर अहमदाबाद के लोगों में अनोखा उत्साह दिखाई दे रहा है.

ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जारी की गई मतदाता पर्ची में बड़ी गड़बड़ी की घटना सामने आई है. Ahmedabad voter list disturbances

जिसके कारण अहमदाबाद का एक युवक मताधिकार से वंचित हो गया है.

कोरोना की वजह से लिया गया फैसला

मिल रही जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए वोट डालना आसान बनाने के इरादे से प्रत्येक मतदाता को उसकी तस्वीर के साथ एक पर्ची प्रदान की जाती है.

जिसमें बूथ संख्या, मतदान स्थल सहित विवरण दर्ज होता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनावी प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं. Ahmedabad voter list disturbances

चुनाव आयोग की पिछली प्रक्रिया के अनुसार मतदाताओं की पर्चियों को मतदाताओं के घर भेजा गया था. लेकिन इस बार मतदाताओं की पर्चियों को उनके घर नहीं भेजा गया.

मताधिकार से वंचित युवक Ahmedabad voter list disturbances

कोरोना महामारी के बीच, लाखों मतदाताओं ने एहतियात को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है और अब प्रत्येक मतदाता ने गुजरात चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपनी पर्ची डाउनलोड करने का फैसला किया है.

हालांकि, अहमदाबाद के हाटकेश्वर के भाईपुरा वार्ड के ऋषिकेश नगर में रहने वाले 24 वर्षीय हर्ष जोशी अपना वोट नहीं डाल सके क्योंकि महिला का नाम उनकी वोटिंग स्लिप में दिखाई दे रही है.

हर्ष जोशी के चुनावी कार्ड के नंबर पर कल्पना मोदी नाम की एक महिला का नाम दर्ज है. जिसकी वजह से उनको मताधिकार से वंचित रहना पड़ा. Ahmedabad voter list disturbances

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद शहर के 48 वार्डों के 192 सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. भावनगर में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 20 प्रतिशत मतदान हुआ.

जबकि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और जामनगर नगर निगमों में औसत मतदान लगभग 18 से 20 प्रतिशत दर्ज किया गया.

हालांकि इस दौरान मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की जानकारी सामने आई है. Ahmedabad voter list disturbances

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-first-vote-then-marriage/