Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पिराना में ट्रस्ट की जगह पर दीवार का निर्माण, मुसलमानों ने शुरू किया पलायन

अहमदाबाद: पिराना में ट्रस्ट की जगह पर दीवार का निर्माण, मुसलमानों ने शुरू किया पलायन

0
544

अहमदाबाद: अहमदाबाद के पिराना में सतपंथ प्रेरणातीर्थ ट्रस्ट के परिसर में दीवार बनाते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पिराना गांव के सैयद लोगों ने दीवार निर्माण का विरोध किया. स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट परिसर के पीछे इमाम शाह दरगाह की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. लोगों के विरोध के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच दीवार का काम जारी है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और वहां आमरण अनशन पर जाने की धमकी दी. मिल रही जानकारी के अनुसार दरगाह के आसपास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग अब वहां से पालयन करना शुरू कर दिया है.

सतपंथ ट्रस्ट का दावा है कि वह कलेक्टर की मंजूरी से अपनी ट्रस्ट की जगह पर दीवार बना रहे हैं. इससे पहले भी शाम की आरती के दौरान पथराव जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानिक मुसलमानों ने आरोप लगाया है कि दीवार के निर्माण के लिए इमाम शाह दरगाह के पास मौजूद कब्रिस्तान में कुछ कब्रें खोद भी दी गई हैं. हालांकि ट्रस्ट ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ट्रस्ट कानूनी मंजूरी के साथ अपनी जगह पर काम कर रहा है. लेकिन लोग गलत तरीके से विरोध कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-up-voters-virtually-address/