Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: डॉक्टर के फटकार से वार्डबॉय 80 हजार लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

अहमदाबाद: डॉक्टर के फटकार से वार्डबॉय 80 हजार लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
912

अहमदाबाद: शहर के रामोल इलाके में मौजूद अस्पताल का वार्डबॉय रात होते ही अस्पताल में अपने दोस्तों को बुलाकर बैठता था. जब डॉक्टर को इसकी जानकारी मिली तो उसने फटकार लगाई. जिसके बाद वार्डबॉय ने अगले दिन नौकरी छोड़ दी और 30,000 रुपये नकद और पासबुक लेकर फरार हो गया. कुछ दिन बाद डॉक्टर के फोन पर 50 हजार रुपये निकालने की सूचना मिलने के बाद डॉक्टर ने वार्डबॉय के खिलाफ रामोल थाने में मामला दर्ज कराया है. Ahmedabad Wardboy absconded with 80 thousand

अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में रहने वाले डॉ. कनुभाई जोइताराम पटेल शहर के रबारी कॉलोनी के पास गुजरात अस्पताल नामक एक अस्पताल चलाते हैं. आठ महीने पहले, प्रमोद भीखाभाई ठाकोर को अस्पताल में वार्डबॉय के रूप में नियुक्त किया गया था. प्रमोद राउंड द क्लॉक अस्पताल में रहता था. इसलिए कनुभाई ने अस्पताल की सारी जिम्मेदारी उसे सौंप दी थी. प्रमोद डॉक्टर की गैरमौजूदगी में अस्पताल में अपने दोस्तों को बुलाकर काम छोड़कर बैठा रहता था. इसी मामले को लेकर डॉ कनुभाई ने प्रमोद को फटकार लगाया था. Ahmedabad Wardboy absconded with 80 thousand

अगले दिन जब कनुभाई अस्पताल आए तो प्रमोद मौजूद नहीं था और तिजोरी में रखा 30 हजार और बैंक पासबुक भी गायब था. डॉक्टर ने यह देखकर प्रेमोद को फोन किया तो उससे कहा मुझे अब वहां काम नहीं करना है मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मैंने 30 हजार लिए और कुछ दिनों में मेरे पास जो पासबुक है उसे भी वापस कर दूंगा. यह सुनने के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना किसी को नहीं दी. Ahmedabad Wardboy absconded with 80 thousand

लेकिन 7 जुलाई की दोपहर को डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज आया कि बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रुपये डेबिट हो गए हैं. जिसके बाद वह बैंक पहुंचा तब पता चला कि सेल्फ चेक से पैसा निकाला गया है. वह अस्पताल आकर चेक किया तब पता चला कि दो हस्ताक्षरित चेक भी गया है. चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में प्रमोद के खिलाफ रामोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. Ahmedabad Wardboy absconded with 80 thousand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-3/