Gujarat Exclusive > गुजरात > पटना के बाद गुजरात में बढ़ा ‘सफेद फंगस’ का खतरा, अहमदाबाद में मिले 3 मरीज

पटना के बाद गुजरात में बढ़ा ‘सफेद फंगस’ का खतरा, अहमदाबाद में मिले 3 मरीज

0
1536

अहमदाबाद: कोरोना संकट के बीच एक के बाद एक नई बीमारी दस्तक दे रही है. अब तक पूरे देश में ब्लैक कहर अपना कहर बरपा कर रहा था. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि सफेद फंगस नाम की एक नई बीमारी भी कहर बरपा करने को तैयार है. बिहार के पटना में 4 केस मिलने के बाद अब अहमदाबाद में भी सफेद फंगस के 3 केस मिले हैं. शहर के सिविल अस्पताल में सफेद फंगस से पीड़ित दो महिलाओं और एक पुरुष का ऑपरेशन किया गया है. Ahmedabad white fungus knock

नई बीमारी सफेद फंगस का बढ़ा खतरा Ahmedabad white fungus knock

सोला सिविल के ईएनटी विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर डॉ. नीना भालोडिया ने कहा कि 50 से 75 वर्ष की आयु के 3 रोगियों में कोरोना के बाद सफेद फंगस के लक्षण पाए गए थे. तीनों की सर्जरी करने के बाद फंगस को निकाल दिया गया है. ऑपरेशन के बाद ब्लैक फंगस की जगह पर सफेद फंगस पाया गया है. Ahmedabad white fungus knock

अहमदाबाद में मिले 3 मरीज Ahmedabad white fungus knock

डॉ. नीना भालोडिया ने आगे कहा कि इस फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीफंगल दवाएं आसानी से उपलब्ध हैं. इसके इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन और दवाएं उपलब्ध हैं. मरीजों का ऑपरेशन करने के बाद जिस फंगस को निकाला गया है. वह ब्लैक नहीं बल्कि सफेद था. Ahmedabad white fungus knock

गौरतलब है कि सोला सिविल अस्पताल ने अब तक ब्लैक फंगस के 15 मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें से 7 का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. जबकि कई मरीजों का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं असारवा सिविल अस्पताल में शुरू होने वाला ब्लैक फंगस का वोर्ड धीरे-धीरे भरने लगा है. Ahmedabad white fungus knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast/