Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद :पत्नी ने पति पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज कराई FIR

अहमदाबाद :पत्नी ने पति पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज कराई FIR

0
1541

अहमदाबाद: एलसीबी पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने पति के खिलाफ अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर में पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने 11 महीने पहले शिकायत की थी आज इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में पति का महिला कांस्टेबल के साथ अफेयर चलने के बाद विवाद होने का उल्लेख किया गया है.

साणंद के कोटल रोड पर स्थित जलाराम मंदिर के पीछे राधे विहार सोसाइटी के रहने वाली पारुलबा इंद्रजीत सिंह वाघेला की शादी 15 साल पहले अहमदाबाद रुरल के एलसीबी में कांस्टेबल की नौकरी करने वाले इंद्रजीत सिंह वजुभा वाघेला के साथ हुई थी. शादीशुदा जोड़े का एक 11 साल का बेटा भी है. शादी के बाद से पति अक्सर घर छोड़ कर भाग जाता था.

पांच साल से महिला कांस्टेबल के साथ प्रेम संबंध में है. पति उसे हर महीने दहेज के रूप में 1 लाख रुपये लाने को कह रहा था. चूंकि पिता सेवानिवृत्त हो गए थे इसलिए पत्नी पैसे कहां से लाती इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार भी होता था. घर के दस्तावेज भी पति और उसकी प्रेमिका ने छीन लिए हैं. पति और प्रेमिका ने बार-बार समझाने के बाद भी दोनों धमकी देते थे.

महिला ने शिकायत में कहा कि उसे पता चला कि उसके पति ने अपनी पुलिस कांस्टेबल प्रेमिका से शादी कर ली है. पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 महीने बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/woman-lodged-fir-against-kalu-gardan-notorious-criminal-of-ahmedabad/