अहमदाबाद: शहर के बीचोबीच मौजूद साबरमती नदी सुसाइड प्वाइंट बन गई है. आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने नदी के ऊपर बने पुलों के दोनों साइड लोहे की जाली लगा दी है. Ahmedabad woman attempted suicide
बावजूद इसके आत्महत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही.
अभी आयशा की आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और महिला साबरमती नदी में मौत की छलांग लगा दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने महिला को बचा लिया.
नदी में कूदकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश Ahmedabad woman attempted suicide
मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के रायपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
जैसे ही महिला नदी में छलांग लगाई फायर ब्रिगेड की स्पीडबोट मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली. उसके बाद महिला को रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
पुलिस अब महिला की आत्महत्या के कारणों की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले आयशा नाम की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. Ahmedabad woman attempted suicide
2 दिन पहले आयशा ने की थी आत्महत्या
अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाले लियाकत अली मकराणी की बेटी आयशा की शादी 2018 में राजस्थान में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी. Ahmedabad woman attempted suicide
शादी के बाद दहेज को लेकर आयशा को उसका पति और ससुराल वाले लगातार परेशान करते थे.
इस मामले को लेकर आयशा ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ वटवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. घरेलू हिंसा का एक मामला भी अदालत में लंबित है.
साबरमती रिवरफ्रंट बना सुसाइड प्वाइंट pic.twitter.com/yz7wFdGyPl
— Gujarat Exclusive Hindi (@HindiGujaratEx) March 1, 2021
पिता के घर रहने लगी थी मृतका Ahmedabad woman attempted suicide
2019 से आयशा अपने पिता के घर पर रहती थी. इस दौरान वह बैंक के म्यूचुअल फंड विभाग में काम करना शुरू कर दिया. आयशा पिछले गुरुवार को काम पर गई थी.
जहां से दोपहर में उसने अपने पिता को फोन किया और बताया कि उसने आरिफ को फोन किया था. आरिफ मुझे अपने साथ नहीं ले जाना चाहता.
उसने अपने पिता से आगे कहा कि मैंने उससे कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगी, तब आरिफ ने कहा कि आत्महत्या का वीडियो बनाकर मुझे भेजना. Ahmedabad woman attempted suicide
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-legislative-congress-mla-protests/